निवाई/ 81 गोवंश की हत्या करने के लिए ले जा रहे , वांछित 2 आरोपित गिरफ्तार
दतवास (सच्चा सागर ) टोंक जिले के निवाई उपखंड क्षेत्र के दतवास थाना क्षेत्र के विजय गोविंदपुरा गांव में 15 जनवरी 2021 को पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग गौ वंश को वध के लिए ले जा रहे हैं जिस पर दतवास पुलिस थाना अधिकारी कप्तान सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने दबिश दी, पिकअप में भरी 8 गोवंश जप्त की गई 73 को बंधक बना रखी थी , पुलिस को देखकर आरोपी पिकअप को छोड़कर वहां से फरार हो गए पुलिस ने सामाजिक संगठनों की सहायता से गोवंश को गौशाला में सुरक्षित पहुंचाया था अज्ञात पिकअप इन नंबरों के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया जिसकी मुकदमा संख्या 18 / 2022 पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 5,6,8, 9 गोवंश पशु अधिनियम 1955 व वह धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम 1960 में मुकदमा दर्ज किया था पुलिस ने गहन तलाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है सतवास थाना प्रभारी कप्तान सिंह चौधरी ने बताया कि राहुल पिपलोद दिया पुत्र कालूराम जाति धोबी उम्र 20 साल निवासी बरखेड़ा रोड पारस नगर विक्रमगढ़ आलोट जिला रतलाम मध्य प्रदेश वह आरोपी जितेन सरगरा पुत्र प्रह्लाद जाति सरगरा उम्र 22 साल निवासी मेवासा थाना नामली जिला मध्य प्रदेश को अनुसंधान के बाद गिरफ्तार किया गया पुलिस ने दोनों आरोपियों के न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया तथा फरार मुख्य आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है ।