युवाओ ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर लिया भाग
दिनांक 16 फरवरी 2022 बधुवार को निवाई जीवनदाता फाउंडेशन एवं जगदम्बा फाउंडेशन निवाई के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय निवाई में किया गया जिसमे कुल 55 यूनिट रक्तदान हुआ जिसमे 16 लोगो ने अपने जीवन का प्रथम बार रक्तदान कर पूरा किया जिसको मोनार्क ब्लड बैंक जयपुर को सुपुर्द किया गया जिसमें एक रक्तवीरंगना अदिति जैन ने अपने जीवन का पहना रक्तदान किया सभी रक्तदाताओं को प्रस्सति पत्र व डोनर कार्ड देकर सम्मानित किया गया ! भास्कर कोचिंग , प्रयास कोचिंग , ज्ञानसागर कोचिंग, श्याम कोचिंग क्लासेज निवाई के विद्यार्थियों ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिसमे राजवीर योगी, युगल मुंडिया, रिंकू कुमावत सीताराम कुमावत विष्णु राधे वनस्थली सोनू काचरिया , राजू मेडिकल , मनीष निवाई मनीष बरथल रोहित सेन आशु जाट विशाल निनानिया हेमराज कुरेडा मैनेजर मीना धारासिंह जूनदिया ऋषि बरथल अनुपमा तिवाड़ी व आदि रक्तदाता मौजूद रहे ओर फॉउंडेशन के समस्त सदस्य व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
युवाओ ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर लिया भाग
0