गौ सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं, घायल बछड़े को 20 किलोमीटर दूर गौशाला पहुंचाया

गौ सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं, घायल बछड़े को 20 किलोमीटर दूर गौशाला पहुंचाया
पीपलू ( सच्चा सागर) गौ सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं इसे चरितार्थ किया है पीपलू के गाँव हम्मीरिया के युवाओ ने अज्ञात वाहन से दुर्घटना में गाय के बछड़ा घायल हो गया था उपचार के अभाव मे तङफ रहा था ग्रामीणो ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई ग्राम पंचायत की तरफ से कोई मदद नही मिली तो ग्रामीणो ने अपने स्तर पर इलाज कराया लेकिन बछङे के पेर में गंभीर चोट होने के कारण घायल गाैवंश की सेवा का बीड़ा उठाया। गोवंश को निजी वाहन में लेकर पीपलू पहुंचे वहां पर हम्मीरिया निवासी गिरिजेश गुर्जर ने पीपलू एसडीएम रवि वर्मा को सूचना दी एसडीएम रवि वर्मा ने चिकित्सक भेजा लेकिन चिकित्सक के पास पर्याप्त संसाधन नहीं होने के कारण बछड़े का इलाज नहीं हो सका इसके बाद गांव के धर्मराज गुर्जर, तुलसीराम गुर्जर, जीतराम गुर्जर ,रतिराम गुर्जर , राजेश गुर्जर, बछड़े को लेकर टोंक गौशाला पहुंचे जहां पर गौशाला को सुपुर्द किया गया गौशाला की तरफ से बचने का इलाज किया जा रहा है । पीपलू ( सच्चा सागर) गौ सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं इसे चरितार्थ किया है पीपलू के गाँव हम्मीरिया के युवाओ ने अज्ञात वाहन से दुर्घटना में गाय के बछड़ा घायल हो गया था उपचार के अभाव मे तङफ रहा था ग्रामीणो ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई ग्राम पंचायत की तरफ से कोई मदद नही मिली तो ग्रामीणो ने अपने स्तर पर इलाज कराया लेकिन बछङे के पेर में गंभीर चोट होने के कारण घायल गाैवंश की सेवा का बीड़ा उठाया। गोवंश को निजी वाहन में लेकर पीपलू पहुंचे वहां पर हम्मीरिया निवासी गिरिजेश गुर्जर ने पीपलू एसडीएम रवि वर्मा को सूचना दी एसडीएम रवि वर्मा ने चिकित्सक भेजा लेकिन चिकित्सक के पास पर्याप्त संसाधन नहीं होने के कारण बछड़े का इलाज नहीं हो सका इसके बाद गांव के धर्मराज गुर्जर, तुलसीराम गुर्जर, जीतराम गुर्जर ,रतिराम गुर्जर , राजेश गुर्जर, बछड़े को लेकर टोंक गौशाला पहुंचे जहां पर गौशाला को सुपुर्द किया गया गौशाला की तरफ से बचने का इलाज किया जा रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने