पीपलू (ओपी शर्मा )
जयपुर मुख्यालय परिवहन विभाग के अतिरिक्त परिवहन आयुक्त(रिट्स) भंवरलाल द्वारा जिला परिवहन कार्यालय टोंक में शुक्रवार को टोंक व केकडी के परिवहन अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
समीक्षा बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष के अंतिम 2 माह फरवरी व मार्च में राजस्व लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति के निर्देश दिए साथ ही प्रवर्तन उड़ददस्तो में कार्यरत परिवहन निरीक्षको उपनिरीक्षकों को चालानों की संख्या एवं प्रशमनं राशि में वृद्धि करने, पुराने बकाया कर की वसूली करने, चालू बकाया कर की वसूली करने ,एकमुश्त कर एवं वार्षिक कर नहीं देने वाले वाहनों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।
समीक्षा बैठक में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अर्जुन सिंह राठौड़ जिला टोंक परिवहन अधिकारी अवधेश चौधरी केकडी परिवहन अधिकारी रविंद्र जोशी जिला परिवहन कार्यालय टोक, केकड़ी के समस्त परिवहन निरीक्षक, उप निरीक्षक उपस्थित रहे।