टोंक पुलिस ने किया हत्या के प्रयास का एक आरोपी गिरफ्तार
टोंक (सच्चा सागर ) पुलिस अधीक्षक महोदय मनीष त्रिपाठी के आदेशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक सुभाष मिश्रा के मार्गदर्शन एवं वृत्ताधिकारी वृत्त टोक सलेह मोहम्मद के नेतृत्व
में थानाधिकारी थाना पुरानी टोंक संग्रामसिंह उ०नि० मय जाप्ता के थाना हाजा के आर्म्स एक्ट मे वाछिंत आरोपी अली पुत्र हाफिज निसार जाति मुसलमान उम्र 29 साल
निवासी खिडकी दरवाजा टोंक थाना पुरानी टोंक जिला टोंक को टीम गठित कर गिरफ्तार किया गया । वही रात्री गस्त संग्रामसिंह उ०नि० मय जाप्ता द्वारा
रोडवेज बस स्टेण्ड के सामने शराब पीकर वाहन चलाने पर आरोपी राजेश पुत्र रामदेव गुर्जर
उम्र 32 साल निवासी सारेण थाना सदर टोंक जिला टोंक को
गिरफतार कर मोटरसाईकिल जप्त की गई। इसके साथ ही रामेश्वर प्रसाद सउनि मय जाप्ता द्वारा
अम्बेडकर कॉलेज के सामने पंचकुईया दरवाजा टोंक से आरोपी हंसराज पुत्र बाबुलाल जाति
कीर उम्र 30 साल निवासी गोलडुंगरी थाना सदर टोंक जिला टोंक को अपने टेम्पू मे लगे टेप
मशीन को तेज आवाज मे बजाकर स्कुल,कॉलेज मे पढने वाले बच्चो व आम नागरिको की
श्रवण शक्ति में व्यवधान उत्पन्न करने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
टोंक पुलिस ने किया हत्या के प्रयास का एक आरोपी गिरफ्तार
0
