समाज के विकास के लिए बालिका शिक्षा महत्वपूर्ण :खाटरा

समाज के विकास के लिए बालिका शिक्षा महत्वपूर्ण :खाटरा
मेले के तीसरे दिन हुई कई प्रतियोगिताओं के साथ हुआ मेले का समापन महिलाओं व बच्चो ने झुले चकरी का लिया आनन्द संजय तिवारी वनस्थली, (सच्चा सागर) :क्षेत्र के गुर्जर समाज के आराध्य भगवान देवनारायण के मंदिर मे मेले के तीसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया मेले मे नाल प्रतियोगिता, घुडधौड प्रतियोगिता, मानव धोड, घोडी चाल, व रस्साकशी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमे मानवदौड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विश्राम बडांगाव रहे वही शोभाराम ने दुसरा स्थान प्राप्त किया वही तीसरे स्थान पर खुशी राम खटाणा रहे इस दौरान सभी विजेताओं व उपविजेता को ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरज्ञान सिंह खाटरा ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरज्ञान सिंह खाटरा ने कहा कि समाज के विकास के लिए बालिका शिक्षा महत्वपूर्ण है। तथा मेले मे आए हुए सभी श्रध्दालुओं का ट्रस्ट अध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया। मेले मे महिलाओं व बालको ने जमकर खरीददारी की वही महिलाओं व बालको ने चाट पकौड़ी झुले चकरी का लुप्त उठाया बडे बडे झुलो मे बैठकर महिलांए मेले का लुप्त उठा रही थी । वही मेले के तीसरे दिन टोक जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, व निवाई डीवाईएसपी रूद्र प्रकाश शर्मा ने देवधाम पहुच कर देवनारायण के दर्शन करके जिले की खुशहाली की कामना की इस दौरान उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल मे आयोजित हो रहे मेले के आयोजको की प्रशंसा की वही उन्होने कहा कि जिले मे शांति व सुरक्षा के लिए आम जनता का सहयोग जरूरी है कही भी आपराधिक संदिग्ध तत्व नजर आए तुरंत पुलिस को सुचना करे पुलिस व आमजन के सहयोग से ही समाज मे अमन चैन शांति व भाईचारा रहेगा इस दौरान ट्रस्ट मेनेजर रामकरण हरषाना, सवाई भोज गुर्जर, लक्ष्मण रग्गल, सहित ट्रस्ट के पधाधिकारी कार्यकर्ता व सैकडों लोग मौजूद थे Ban pic 1 मानव दौड मे भाग लेते प्रतिभागी २ देवनारायण मंदिर मे दर्शन करते पुलिस अधीक्षक ३ Hide quoted text देवनारायण मेले मे विजेताओं को पुरस्कार देते अतिथि

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने