जयपुर। (सच्चा सागर ) राजस्थान पुलिस की स्पेशल यूनिट स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप एसओजी ने पुलिस व बीएसएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में पाकिस्तान से भेजे गए धीमे जहर को पकङ लिया ,
पाकिस्तान की सीमा से लाई 14 किलो 740 ग्राम हेरोइन बरामद कर जब्त की गई है, SOG के अनुसार हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करोड़ों में कीमत बताई है , बताया जा रहा है कि एक प्रकरण की जांच करने गई थी SOG की टीम जहां पर मुखबिरी की स्पेशल सूचना लगी इस दौरान एसओजी के एडिशनल एसपी कमल सिंह व उनकी टीम को एक पैकेट नजर आया पैकेट की जांच की गई तो पैकेट में मादक पदार्थ हीरोइन निकली हीरोइन के पैकेट की जांच की गई तो कुल मात्रा 14 किलो 740 ग्राम निकली बाड़मेर के माता की तलाश ग्राम पांचला की शरहद पुलिस थाना गडरा रोड पर भारतीय बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स राजस्थान पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप व पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से इस कार्यवाही को अंजाम दिया ।
Tags
rajasthan breaking