शराब का परिवहन करते दो जनो को किया गिरफ़्तार, देवली पुलिस की कार्रवाई।
टोंक/दूनी(हरि शंकर माली)। देवली थाना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई कर शराब का अवैध तौर पर परिवहन कर ले जाए जा रहे दो जनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी राजेंद्र खंडेलवाल के अनुसार पहली कार्रवाई में पुलिस ने सांवतगढ़ गांव में प्लास्टिक के कट्टे में अवैध तौर पर ले जाई जा रही शराब पकड़ी है।
पुलिस ने मामले में जयसिंह मीणा पुत्र कल्याण सिंह मीणा निवासी सांवतगढ़ को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 31 पव्वे देशी शराब के तथा 21 कांच के पव्वे अंग्रेजी शराब के पकड़े गए। पुलिस ने एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। यह कार्रवाई हैडकॉन्स्टेबल बद्रीलाल यादव, पुलिसकर्मी हंसराज, मुकेश, भंवरलाल की टीम ने की। इसी प्रकार पुलिस ने रावता माताजी क्षेत्र में मुकनाराम पुत्र गोपीराम मीणा को प्लास्टिक की सफेद रंग की पीपी में हथकढ़ शराब ले जाते पकड़ा है। पुलिस ने मुकनाराम के पास से तीन लीटर हथकढ़ शराब बरामद की हैं। वहीं मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शराब का परिवहन करते दो जनो को किया गिरफ़्तार, देवली पुलिस की कार्रवाई।
0