पराना न्यूज क्षेत्र के निकटवर्ती नटवाडा़ गाॅव में स्थित तेजाजी के मन्दिर परिसर में शुक्रवार को भाजपा मण्डल के तत्वावधान में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प. दीनदलाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर श्रद्वाजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर प. उपाध्याय की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर याद किया गया । शक्ति केन्द्र प्रभारी ने रामदेव प्रजापत कहा कि प. उपाध्याय ने आजादी से पूर्व ही लोकतान्त्रिक एवं संगठित भारत की नीवं रखी । एकात्म मानववाद विचाधारा को समावेशित करते हुऐ उन्होने सभी वर्गो का ध्यान रखते हुए सभी को जीवन में आगे बढने के लिए समानता का अधिकार देकर देश को नई दिशा दी । प. दीनदलाल उपाध्याय को याद करते हुए सभी कार्यकर्ताओ ने श्रद्वासुमन अर्पित कर कोरोना एडवाईजरी का पालन करने, मास्क लगाने, अपने चारो ओर स्वच्छता बनाये रखने, सोशल डिस्टेंंिसंग का पालन करने का संकल्प लिया । भाजपा कार्यकर्ताओ ने अपने अपने घरो पर भाजापाई ध्वज फहरा कर प. उपाध्याय को श्रद्वाजलि अर्पित की । इस अवसर पर बद्री विजय, पूर्व देवनारायण धाबाई बाबू धाबाई, साॅवरा जोशी , भगवान जाट, तुलसीराम जाट, रज्जाक मोहम्मद, रमेश सैन, रामदयाल जाट, मुकेश जाट, सीताराम जाट, कालूराम सैन अनेक लोग मौजूद थे ।
फोटो 1 पराना । नटवाड़ा में पं. उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते भाजपा कार्यकर्ता
Tags
टोंक