बनेठा थाना पुलिस की अनूठी पहल सफाई कर्मचारी की बच्चियों की शादी में दिया मायरा 21 हजार चांदी के जेवरात कपड़े




राजेश सैन

बनेठा (सच्चा सागर)टोंक जिले के बनेठा कस्बे की हरिजन मोहल्ले में हुई शादी में यह अनूठा नजारा दिखाई दिया । बनेठा पुलिस थाने में सफाईकर्मी हरिजन मोहल्ला निवासी पप्पू लाल की बेटी कृष्णा एवं ज्योति की शादी के दौरान गुरूवार रात्रि को चाक भात का कार्यक्रम आयोजित किया गया । सफाईकर्मी पप्पू लाल ने थाने के स्टाफ सदस्यों को शादी में आमंत्रित किया था । पप्पू लाल के व्यवहार के चलते थाना प्रभारी सहित स्टाफ सदस्यों ने पप्पू लाल की मदद करने का विचार किया। मदद करने का यह छोटा सा विचार देखते ही देखते कार्यक्रम भात भरने तक पहुंच गया । थाने में कार्यरत थाना प्रभारी राजमल एवं सभी कांस्टेबल भात की तैयारी में जुट गए । गुरूवार रात्रि को वह समय आया जब थाने का पूरा स्टाफ गाडियों में सवार होकर सफाई कर्मचारी पप्पू लाल के घर पर डीजे के साथ भात लेकर पहुंचा । पुलिस टीम के भात भरने की जानकारी मिलने पर आस-पास के लोग भी इस अनूठी पहल को देखने के लिए पहुंच गए । महिलाओं के मंगल गीतों के साथ साथ पुलिस जवानों ने भात की रस्म अदा की । पप्पू लाल की पत्नी रेखा देवी ने बहन बनकर सभी पुलिस के जवानों को तिलक लगाया तथा मिठाई खिलाकर अपने घर पर स्वागत किया। पुलिस थाना प्रभारी राजमल कुमावत ने रेखा देवी को बहन बनाकर चुनडी ओढ़ाई तो उसके आंखों से खुशी के आंसु छलक पड़े । इस दौरान उपस्थित लोगों ने पुलिस के इस नवाचार का तालियां बजाकर स्वागत किया ।

कौन कौन थें उपस्थित बनेठा थाना प्रभारी राजमल कुमावत सपत्नि , एएसआई बाल किशन शर्मा, एएसआई सुख लाल, हैड कांस्टेबल नंदकिशोर, हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार, हैड कांस्टेबल राजेश, महेश चौधरी, मुकेश गुर्जर, मनोहर सिंह, राकेश, संजय, आसाराम, हरि भजन संहिता महिला पुलिस कर्मी सहित कस्बे के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने