महावीर प्रसाद भाटी -
घाड़ ( सच्चा सागर ) देवली उपखण्ड की ग्राम पंचायत घाड़ के चिकित्सालय परिसर में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान के अंतर्गत चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें टोंक , देवली , दूनी चिकित्सालय के चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं देते हुए मरीजों की जांच करके उन्हें दवाइयां दी ।
शुक्रवार को घाड़ में चिकित्सा, स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग राजस्थान द्वारा चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में शिशु रोग , स्त्री रोग , नेत्र रोग , गला रोग , बुखार ,मलेरिया , सहित 48 तरह की निशुल्क जांचे , लिवर , पेट दर्द , सहित अनेक बीमारी की जांच की गई , जिसमें 165 रोगियों की जांच , 270 रोगियों को देखकर निशुल्क मेडिसिन दी एंव 71लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई ।
उक्त शिविर में डॉ0जग्गनलाल मीणा ,डॉ0 सतीश ज़ोहरवाल , डॉ0 लालाराम मीणा ,होम्योपैथी डॉ0 लेखराज चौधरी , नेत्र चिकित्सक डॉ0रमेश चंद्र साहू सहित सम्पूर्ण आरबीएस की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की ।
शिविर में स्थानीय चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ0 जितेन्द्र कुमार वर्मा , कम्पोटर मुकेश कुमार सेन , राकेश कुमार मीणा , जितेंद्र कुमार प्रजापत , ओमप्रकाश बैरवा , अनिता मीणा सहित चिकित्सालय स्टाप ने सराहनीय कार्य कर शिविर में अच्छा योगदान दिया ।
Tags
टोंक