पुलवामा हमले मे शहीद हुए जवानो को दी श्रद्धांजलि
निकाला कैंडल व तिरंगा मार्च
वनस्थली न्यूज (संजय तिवारी)
ग्राम पंचायत वनस्थली मे ग्रामीणों द्वारा पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया और तिरंगा रैली निकाली गई जिसमे गांव की महिलाएं, बुजुर्गों सहित युवाओं ने जय हिंद वन्दे मातरम के नारे लगाते हुए सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, सुरेन्द्र कसाणा ने बताया कि जिस गाँव मे शहीदों का सम्मान नहीं होता उस गाँव में कभी वीर पैदा नहीं होते, इसीलिए पिछले साल आज ही के दिन पुलवामा में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज पुलिया वाले बालाजी के मंदिर से गणेशजी के बाग तक दीपक जलाकर शहीदों की आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए रैली निकालकर दो मिनट का मौन धारण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर रामदेव कुमावत, रोहित अग्रवाल, , संजय जांगिड, विष्णु खाती, मनीष यादव, कमलेश गुर्जर, अजय गुर्जर राहुल गुर्जर सहित अनेक ग्रामीण उपस्थिति थे।
ग्राम पंचायत वनस्थली मे शहीदों के सम्मान मे रैली निकालते ग्रामीण
पुलवामा हमले मे शहीद हुए जवानो को दी श्रद्धांजलि
0