उनियारा - अवैध बजरी से भरे दो ट्रक को किया जप्त व एकचालक को किया गिरफ्तार

 





पुलिस अधीक्षक जिला टोंक के आदेशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक, वृत्ताधिकारी वृत
उनियारा के निर्देशन में जिला हाजा में चलाये जा रहे निगरानी व बदमाशान की चैकिंग
अभियान के दौरान थानाधिकारी राधाकिशन मीना उप
निरिक्षक मय श्री नरेन्द्र सिंह हैड कानि0 85,  गिरिराज हेड कानि 72, श्री आशाराम कानि
560, श्री अशोक कानि 582, श्री राजेश कानि0 23 चालक श्री रामवतार कानि.326 द्वारा
दौराने गश्त व चैकिंग बदमाशान के गुमानपुरा टोल्न व पाटोदी मित्र उनियारा के पास से अवैध
बजरी से भरे ट्रक को जरिये फर्द जप्त किया गया
व एक ट्रक के चालक लक्ष्मीनारायण पुत्र  बालूराम जाति गुर्जर उम्र 28
साल निवासी सोहेला थाना बरोनी जिला टॉक (राज0) को माँके पर ही जरिये फर्द गिरफ्तार किया
गया।  मुकदमा दर्ज कर
अनुसंधान जारी है। मुलजिम को न्यायालय में पेश किया जावेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने