श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनीष त्रिपाठी द्वारा दिये गये निर्देशों जिसमे थाना
निवाई क्षेत्र मे अपराधियों की धरपकड एवं थाना निवाई क्षेत्र में ट्रक चालकों एंव राहगिरों के साथ
लूट करने वाली गैंग के खुलासे के कम में श्री सुभाष चन्द्र मिश्रा अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय टोंक
व श्री रुद्रप्रकाश शर्मा वृत्ताधिकारी वृत्त निवाई के निर्देशन मे अजय कुमार पुलिस निरीक्षक
थानाधिकारी थाना निवाई के नेतृत्व मे गठित विशेष टीम द्वारा कार्रवाही करते हुये थाना निवाई क्षेत्र
मे रात्री के समय एनएच-52, होटल आरजे 45 के पास निवाई से एक ट्रक
चालक व खलासी के साथ लूट करने वाली गैंग के एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण:-
कृष्ण कुमार पुत्र श्री तोताराम जाति गुर्जर निवासी
चोढाणीया तहसील बानसुर जिला अलवर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक
07.12.2021 को रात्रि को अपने कण्डेक्टर राजेश गुर्जर के साथ ट्रक लेकर कोटपुतली से बुंदी की
तरफ जाते समय होटल आरजे 45 के पास, एनएच 52 पर रात्री को 1-1.30 बजे के लगभग 2
मोटरसाईकिल पर 4 व्यक्ति आये तथा मोटरसाईकिल को आगे लगा ट्रक को रुकवाकर पर्स में रखें
करीब 20,000,/- रुपये, दो मोबाईल, एक चार्जर, दो एटीएम कार्ड व गाडी के कागजात छीनकर ले
गये। इत्यादि पर मुकदमा दर्ज कर श्री राजेश स0उ0नि० थाना
निवाई द्वारा अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
घटना का खुलासा:-
उक्त लूट के प्रकरण के आरोपीयान को चिन्हित कर दिनांक 3.02.2022 को
गठित टीम द्वारा प्रकरण के एक आरोपी कमलेश पुत्र श्री देवलाल जाति गुर्जर उम्र 2। साल निवासी
गोठडा थाना बौली जिला सवाईमाधोपुर को बाद तफ्तीश जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया
गया। तथा आरोपी से प्रकरण की घटना में लूटा गया एक मोबाईल बरामद किया गया। प्रकरण में
अन्य आरोपीयान की तलाश व अनुंसधान जारी है।
तरिका वारदातः-
उपरोक्त मुलजिम द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर रात्रि के समय सूनसान जगह
देखकर ट्रक चालक एंव खलासी को रोककर नगदी करीब 20,000,/- रुपये व दो मोबाईल,
चार्जर, एटीएम कार्ड लूटकर ले गये।
Tags
टोंक