नंद घर परियोजना के तहत ऑर्गेनिक फसल ट्रेनिंग का हुआ आयोजन


 (सच्चा सागर) 
अनिल अग्रवाल फाउंडेशन व ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के सयुक्त तत्वाधान में चलाई जा रही नंद घर परियोजना के तहत नंद घर खंडदेवत द्वितीय पर कृषि विभाग के द्वारा  MBSY योजनातर्गत  किसानों को आर्गेनिक फसल को बढ़ावा देने हेतु फसल प्रदशन की ट्रेनिंग प्रदान की गई । अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण , कोशल के साथ ही समुदाय को लाभान्वित करने हेतु ऑर्गेनिक खेती के क्षेत्र में भी कार्य किया जा रहा हैं । 
ट्रेनिंग में नंद घर के लाभार्थियों के पोषण के स्तर को सुधारने हेतु ऑर्गेनिक सब्जियों के उत्पादन हेतु 50 महिलाओ को जानकारी प्रदान की गई । 
कार्यक्रम में सोनिया प्रजापत , कृषि पर्यवेक्षक जितेंद्र बैरवा  , ममता संस्थान से प्रोग्राम मैनेजर महावीर मीणा  , कलस्टर कॉर्डिनेटर ज्योति सैन , नंद घर कार्यकर्ता मीना बैरवा, राजेंद्र मीणा उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने