घाड़ के चारनेट में सरपंच पर अविश्वास प्रस्ताव

चारनेट  सरपंच के खिलाफ वार्ड पंचो ने पेश किया अविश्वास ।

घाड़  ( सच्चा सागर ) घाड़ क्षेत्र की चारनेट पंचायत के सरपंच राजेश चौधरी के खिलाफ पंचायत के उपसरपंच सहित सात वार्ड पंचों ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोंक को अविश्वास प्रस्ताव पेश किया  ।
चारनेट पंचायत के उपसरपंच शीला मीणा सहित  वार्ड पंच हरिराम मीणा , जितेन्द्र मीणा , कैलास कुम्हार , रामप्यारी बैरवा , सुमन बैरवा , मुकेश गुज़र ने  सरपंच राजेश चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने  के निम्न आरोप लगाये है ।
वार्ड पंचो ने लिखा कि सरपंच द्वारा मीटिंग नहीं बुलाई जाती , अनियमतायें ,फर्जीवाड़े किये गए , वार्ड पंचों को विकास कार्यो की किसी भी  प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी जाती , ग़लत कार्य करने ,मनमानी करने के साथ साथ हमारे हक एंव अधिकारों का भी हनन किया जाता रहा है, इसलिए हम वार्ड पंच आज विवश होकर सरपंच राजेश चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर रहे हैं  ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने