वेष्णो देवी पैदल यात्रा रवाना

 वेष्णो देवी पैदल यात्रा रवाना

पीपलू (ओपी शर्मा)

उपखंड क्षेत्र के बनास पुलिया पर स्थित मां वेष्णो देवी मन्दिर के लिए ग्राम सोहैला बालाजी मन्दिर से गुरुवार को धव्ज पताका हाथ मे लिए व नाचते गाते पैदल यात्रा रवाना हुई।  जिसमें महिलाओं व बच्चों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया । महिलाओं ने बताया मां वेष्णो देवी के दर्शन कर प्रसादी का भोग लगाया जायेगा व प्रसाद वितरित किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने