निवाई (सच्चा सागर ) रानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय निवाई में बालिका व स्टाफ सूर्य नमस्कार किया प्राचार्य डॉ रेनू अग्रवाल ने बताया कि 75 अमृत महोत्सव पर विश्व में हर जगह रोज सूर्य नमस्कार किया जा रहा है गिर्राज प्रसाद गुर्जर द्वारा सूर्य नमस्कार के मंत्र बोलकर सभी को सूर्य नमस्कार के बारे में बताया
क्रीड़ा भारती निवाई तहसील संयोजक गणेश नटवाड़ा ने बताया कि निवाई तहसील में हर विद्यालय कॉलेज आश्रम या अकैडमी कहीं जगह रोज सूर्य नमस्कार किया जा रहा है विश्व भर में 75 करोड सूर्य नमस्कार करने का संकल्प लिया गया 75 अमृत महोत्सव यह आजादी के उपलक्ष में सूर्य नमस्कार का आयोजन रखा गया है निवाई तहसील में रोज 500 लोगों द्वारा सूर्य नमस्कार किया जा रहा है
Tags
टोंक