बीसलपुर मार्ग पर मृत मिला युवक का शव
टोंक/दूनी(हरि शंकर माली)। क्षेत्र के बीसलपुर मार्ग स्थित कालानाडा मोड़ के समीप शुक्रवार को 40 वर्षीय एक युवक का शव मिला है। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने पड़ताल कर मृतक के परिजनों को सूचना दी हैं।
वही ग्रामीणों की सूचना पर नासिरदा चौकी प्रभारी व सहायक उपनिरीक्षक सत्यनारायण चौधरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उक्त युवक हेमराज पुत्र रामकिशन गुर्जर निवासी टोडारायसिंह है। उसकी जेब से मिली पर्ची व दस्तावेजों से उसकी पहचान हुई हैं। इसी आधार पर मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। वहीं शव मिलने की सूचना पर पुलिस उपअधीक्षक सुरेश कुमार व थाना प्रभारी राजेंद्र खंडेलवाल सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा आसपास के लोगों से पड़ताल की। उन्होंने बताया कि युवक हेमराज का शव कालानाडा मोड़ के समीप पुलिया की दीवार के पास मिला है। लोगों के अनुसार वह कुछ देर पहले यहां बाइक लेकर आया तथा पुलिया की दीवार पर बैठ गया। जहां कुछ देर में उसकी तबीयत खराब होकर मौत हो गई। युवक ने नीले रंग की जींस, ब्लैक जैकेट तथा गले में सफेद गमछा डाला हुआ है। वही उसकी बाइक भी पास में खड़ी है। परिजनों के पहुंचने के बाद युवक के देवली आने का कारण का पता लगेगा। पुलिस मौत के कारणों की तलाश में जुटी है
बीसलपुर मार्ग पर मृत मिला युवक का शव
0