अवैध बजरी परिवहन करते दो डम्पर मय बजरी से भरे एवं चालक गिरफ्तार*

*अवैध बजरी परिवहन करते दो डम्पर मय बजरी से भरे एवं चालक गिरफ्तार* -ओमप्रकाश पांसरोटियां
पीपलू (सच्चा सागर) पीपलू कस्बे पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन पर रोक लगाने की कार्यवाही करते हुए दो डम्पर मय बजरी चालको सहित गिरफ्तार किया है थानाधिकारी हरिनारायण मीणा ने बताया की अवैध बजरी परिवहन की सुचना पर नानेर गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य कैन्द्र के सामने मुख्य टोंक मार्ग पर बजरी का परिवहन करते दो डम्परो को मय बजरी के साथ एवं मौके से दोनो चालक चितौडा निवासी रामदयाल पुत्र लादुराम जाट एवं रमेश पुत्र बन्नालाल निवासी विमलपुरा तहसील फागी जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया है जिस पर एमएमआरडी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है एवं दोनो डम्परो को सुरक्षा की वजह से थाने में खडा करवाया गया है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने