बनेठा पुलिस ने बनास नदी में 6 सौ लीटर हथकढ़ शराब एवं तीन भट्टियां नष्ट की , आरोपी मौके से फरार

बनेठा पुलिस ने बनास नदी में 6 सौ लीटर हथकढ़ शराब एवं तीन भट्टियां नष्ट की , आरोपी मौके से फरार
बनेठा (सच्चा सागर) बनेठा थाना पुलिस ने मंगलवार देर शाम को कीरो की झोपड़ियां के समीप बनास नदी तन से लगभग 6 सौ लीटर अवैध वाश एवं तीन हथकढ़ शराब निकालने की भट्टियों को नष्ट किया है । बनेठा थाना प्रभारी राजमल कुमावत ने बताया उनके नेतृत्व में अवैध हथकढ़ शराब की रोकथाम को लेकर बनास नदी तन कीरो की झोपड़ियां में अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही कर दबिश दी गई। इस दौरान कार्यवाही में तीन हथकढ़ शराब निकालने की भट्टियां तथा लगभग 6 सौ लीटर वाश मिलीं। जिसको मौके पर ही पुलिस जाब्ता द्वारा नष्ट किया गया तथा कार्यवाही करने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए । थाना प्रभारी मय जाब्ता कार्यवाही करने के पश्चात रवाना होकर ग्राम कीरो की झौपड़िया ग्राम में पहुंचे तथा लोगों को हथकढ़ शराब के सेवन से होने वाले नुकसान आदि के बारे में जानकारी देकर समझाइश की गई। थाना अधिकारी राजमल ने बताया कि अवैध हथकढ़ शराब के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी। इस दौरान कार्यवाही शामिल गठित पुलिस टीम में राजमल कुमावत उप निरीक्षक थानाधिकारी , श्योजी राम , हैड कॉन्स्टेबल, नन्द किशोर हैड कॉन्स्टेबल, महेश कुमार कान्स्टेबल, हनुमान कॉन्स्टेबल, मनोहर सिंह कान्स्टेबल एवं बाबू लाल जीप चालक सहित पुलिस जाब्ता उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने