*नंद घर भावता निवाई ब्लॉक में किशोर किशोरियों को लगे कोविड के टीके*
निवाई (सच्चा सागर)
अनिल अग्रवाल फाउंडेशन व ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के सयुक्त तत्वाधान में चलाई जा रही नन्द घर परियोजना के तहत नंद घर भावतां में कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया शिविर में 15 से 19 वर्ष के 35 किशोर व किशोरियों को कोरोना का टीका लगाया गया
कार्यक्रम में ममता संस्थान के प्रोग्राम मैनेजर महावीर मीणा, एएनएम रिंकी पांडेलवाल , कार्यकर्ता गोमती शर्मा , आशा सहयोगनी मीरा बैरवा, सहायका मुन्नी देवी, नन्द घर कलस्टर कॉर्डिनेटर ज्योति सैन उपस्थित रही ।
Tags
टोंक