श्री सुधा सागर पब्लिक स्कूल आँवा में किया गया कोविड -19 टीकाकरण,

श्री सुधा सागर पब्लिक स्कूल आँवा में किया गया कोविड -19 टीकाकरण,
87 विद्यार्थियों को लगी दूसरी खुराक। आज गुरुवार को श्री सुधा सागर पब्लिक स्कूल आँवा मे सभी 15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं का टीकाकरण किया गया।इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ ने छात्रों के आधार कार्ड पंजीकरण मैं स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग किया। छात्रों मे टीकाकरण को लेकर उत्साह दिखाई दिया। प्रधानाचार्य दिलीप कुलश्रेष्ठ ने कोविड बचाव के लिए मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ ही शिष्टाचार में हाथ न मिलाने की सलाह दी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से विनोद कुमार चौधरी मेल नर्स प्रथम, सी एच ए संदीप प्रजापत, रेशमा बैरवा हनुमान चौहान, ए एन एम सुशीला मेवाड़ा, मौजूद रहे । टीकाकरण में डॉ ओम प्रकाश राजोरा, निधि मंगल, सूरज प्रकाश, रवि राठौर, श्रवण कोठारी का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने