फोटो-समाचार क्रमांक 02
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बिना नम्बरों के अवैध बजरी भरे एक ट्रैक्टर ट्रॉली व लावरिस हालत में मिली ट्राँली को किया जब्त, मोके से एक ट्रैक्टर चालक फरार,
शांति भंग के आरोप में दो जने गिरफ्तार
सलीम खाँन
अलीगढ़,(सच्चा सागर)। अलीगढ़ पुलिस थाना ने मंंगलवार रात्रि को अवैध बजरी का परिवहन करने की धरपकड़ कार्यवाही के दौरान बिना नम्बरों के अवैध बजरी से भरे एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया। ट्रैक्टर जबकि ट्रैक्टर ट्रॉली चालक अंधेरे फायदा उठाकर फरार हो गया। जिसकी पुलिस ने तलाश शुरू की गई। अलीगढ़ पुलिस थानाधिकारी नरेेन्द्र सिंह राजावत ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद भी अवैध बजरी खनन को लेकर पुलिस अधीक्षक टोंक मनीष त्रिपाठी के आदेशानुसार उनियारा पुलिस उपाधीक्षक शकील अहमद के निर्देशन में अवैध बजरी खनन की धरपकड़ को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत नाकाबंदी के दौरान मंगलवार रात्रि को अलीगढ़ के सहादतनगर जाने वाले कच्चे रास्ते पर तन सहादतनगर पर पुलिस नाकाबंदी की गई। इसी दौरान बिना नम्बरों के एक ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध बजरी का परिवहन कर ले आ रहे थे। इस दौरान पुलिस ने बिना नम्बरों के गुजरे रहे अवैध बजरी से भरे एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया। जबकि एक ट्रैक्टर ट्रॉली चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर पुलिस थाना लाया गया। पुलिस ने वन अधिनियम के तहत डम्पर चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस थानाधिकारी नरेन्द्र सिंह राजावत ने बताया कि अवैध बजरी का परिवहन करने की धरपकड़ कार्यवाही की मंगलवार रात्रि गश्त के दौरान पुलिस टीम ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक तलाश करता हुआ। सहादतनगर होता हुआ ग्राम सहादतनगर के बाहर एनएच -116 की तरफ आते समय रास्ते पर एक खाली ट्राँली बिना नम्बरों की मिली। जिसकी ट्राँँली मालिक की आसपास तलाश करने पर कोई नही मिला। जिस पर पुुलिस ने लावारिस हालत मिली ट्राँँली को जब्त किया गया। इसी प्रकार पुलिस ने मंगलवार रात्रि गश्त के दौरान खेड़ली कंजर बस्ती में संदिग्ध अवस्था में घूमते पाये जाने पर पुलिस ने दो जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अलीगढ़ पुलिस थानाधिकारी नरेन्द्र सिंह राजावत ने बताया कि संदिग्ध अवस्था में घूमते पाये जाने पर अनमोल (21) पुत्र राधामोहन कायस्थ निवासी इन्द्रा गांधी नगर सेक्टर 07 जगतपुरा जयपुर तथा चेतन (21) पुत्र महेश पालीवाल निवासी समीधी थाना करवर जिला बूंदी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
फोटो-केप्शन,अलीगढ़। अलीगढ़ थाना पुलिस द्वारा मंगलवार रात्रि को नाकाबंदी के दौरान अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को किया जब्त व लावारिस हालत में मिली ट्राँली को किया जब्त। शांति भंग के आरोप में दो जनों को किया गिरफ्तार।
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बिना नम्बरों के अवैध बजरी भरे एक ट्रैक्टर ट्रॉली व लावरिस हालत में मिली ट्राँली को किया जब्त, मोके से एक ट्रैक्टर चालक फरार,
0