स्वर्गीय सरपंच हनुमान हनुतिया की स्मृति में दो बेंच कुर्सिया भेंट।

 स्वर्गीय सरपंच हनुमान हनुतिया की स्मृति में दो बेंच कुर्सिया भेंट।  



निवाई।  ग्राम पंचायत हनोतिया बुजुर्ग के सरपंच हनुमान मीणा कि कुछ समय पहले  हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी, उसकी स्मृति में राजकीय महाविद्यालय निवाई के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बाबूलाल मीणा के द्वारा दो बेंच कुर्सियां भेंट की गई उन्होंने बताया कि पहली  सरकारी अस्पताल निवाई में तथा दूसरी राजकीय महाविद्यालय निवाई में भेट की गई इस दौरान बाबूलाल की टीम साथ में मौजूद रही ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने