राजस्थान में सरकार ने भले ही 31 जनवरी तक सभी को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा हो, लेकिन सरकार का ये टारगेट पूरा नहीं होगा। वैक्सीनेशन का डेटा बता रहा है कि राज्य में अब भी 23 ऐसे जिले हैं, जहां वैक्सीन की सिंगल डोज का भी टारगेट पूरा नहीं हुआ है। हालांकि प्रतापगढ़ राज्य का ऐसा एकमात्र जिला है, जहां 18 साल या उससे ज्यादा एजग्रुप के सभी टारगेट ग्रुप का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है।
राज्य सरकार ने 31 जनवरी के बाद जिन लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज या जिन लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज (दूसरी डोज का टाइम निकल गया हो) नहीं लगवाई है, उनके खिलाफ एक्शन के लिए नई गाइडलाइन जारी करेगी। सरकार ने ऐसे लोगों के लिए 1 फरवरी से सरकारी दफ्तरों में पाबंदी लगाने जैसे कदम उठा सकती है।
इन जिलों में सिंगल डोज का टारगेट पूरा
राज्य में जयपुर, बूंदी, उदयपुर, सीकर, सवाई माधोपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, अलवर और हनुमानगढ़ ऐसे जिले है जहां 18 साल या उससे ज्यादा एजग्रुप के सभी चिह्नित लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। वहीं, अजमेर ऐसा जिला है, जहां अब करीब 30 हजार लोग बचे है, जिनको वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगी है।