कृषि मंत्री के तकनीकी सलाहकार का कृषि महाविद्यालय झिलाय में एक दिवसीय दौरा
राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री के तकनीकी सलाहकार डॉ. ओमप्रकाश गढवाल ने उच्च व नई शिक्षा पर दिया जोर
झिलाय (सच्चा सागर) नवस्थापित कृषि महाविद्यालय झिलाय के अधिष्ठाता डॉ. रामप्रसाद जाट ने बताया कि राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री के तकनीकी सलाहकार व राजस्थान के समस्त कृषि विश्वविद्यालयों के नोडल अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश गढवाल ने सोमवार को कृषि महाविद्यालय झिलाय का भ्रमण कर अवलोकन किया। तथा विद्यार्थियों से चर्चा करते हुये उच्च शिक्षा व नई पद्धति की जानकारी दी। उन्होंनेे कृषि शिक्षा को प्रदेश में बढावा देने पर जोर दिया तथा आज की वर्तमान परिस्थितियों के दौरान कृषि में विविधिकरण के लिए शस्य, उद्यान, पशुपालन, सहित सम्बन्धित सभी व्यवसाय पर प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि उद्यान में फलोत्पादन के साथ मूल्य संवर्धन की तकनीकीयाँ भी अपनायी जानी चाहिए। जिससे दुगुनी आया अर्जित की जा सकती हैं। इस दौरान डॉ. रानी सक्सेना, डॉ. उदल सिंह मीणा, रारी-दुर्गापुरा, प्रेमचन्द कुमावत, विजय गोविन्द चौधरी, चन्द्रप्रकाश स्वर्णकार, कृपाशंकर शर्मा, जीतराम चौधरी व सभी कृषि विद्यार्थी उपस्थित थे।