टोंक कृषि मंडी में किसान गोष्ठी का आयोजन
पुरानी मांगो को पूरी करने की घोषणा करें गहलोत सरकार
टोंक (सच्चा सागर)। शुक्रवार को टोंक कृषि मंडी में किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें टोंक जिले के किसान नेता, किसान, मजदूर नेता, पल्लेदार संघ का अध्यक्ष सम्मिलित हुए, जिसमें आने वाले राजस्थान सरकार के बजट में टोंक जिले की वर्षों पुरानी मांगो को पूरी करने की घोषणा करें गहलोत सरकार। प्रमुख मांगे 1. पिछले बजट की घोषणाओं को पूरी करें गहलोत सरकार 2. बीसलपुर बांध का और फलों पानी टोरडी सागर व घारेडा सागर में डाला जाए व 2 फूट भराव क्षमता बढ़ाकर, कच्ची नहरों को पक्की की जाए। 3. टोंक जिले के सभी जीएसएस न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीद केंद्रों पर प्लेटफॉर्म व टीन शैड बनाया जाए 4. प्रत्येक किसान से 25 क्विंटल की जगह 40 क्विंटल सरसों, चना खरीदें। 5. टोडारायसिंह गौण कृषि मंडी को पूर्ण मंडी का दर्जा देने की घोषणा करें 2017 में वसुंधरा सरकार ने भी पूर्ण मंडी का दर्जा दिया फिर वर्तमान गहलोत सरकार ने पिछले बजट में पूर्ण मंडी का दर्जा देने की घोषणा की लेकिन आज भी अधूरा ही है 6. टोंक जिला मुख्यालय पर समन्वित नाशीजीव प्रबंधन आईपीएम प्रयोगशाला खोलने की घोषणा करें 7. टोंक जिले के किसानों की खरीफ की फसलें बारिश के कारण हुई 70% खराब का मुआवजा दें व बीमा क्लेम दिलाया जाए। 8. कृषि मंडी में कार्यरत पल्लेदारों को 60 साल के बाद ₹2000 पेंशन देने की घोषणा करें । इन मांगो को आने वाले बजट में घोषणा करे गहलोत सरकार अन्यथा किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
टोंक कृषि मंडी में किसान गोष्ठी का आयोजन
पुरानी मांगो को पूरी करने की घोषणा करें गहलोत सरकार
टोंक (सच्चा सागर)। शुक्रवार को टोंक कृषि मंडी में किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें टोंक जिले के किसान नेता, किसान, मजदूर नेता, पल्लेदार संघ का अध्यक्ष सम्मिलित हुए, जिसमें आने वाले राजस्थान सरकार के बजट में टोंक जिले की वर्षों पुरानी मांगो को पूरी करने की घोषणा करें गहलोत सरकार। प्रमुख मांगे 1. पिछले बजट की घोषणाओं को पूरी करें गहलोत सरकार 2. बीसलपुर बांध का और फलों पानी टोरडी सागर व घारेडा सागर में डाला जाए व 2 फूट भराव क्षमता बढ़ाकर, कच्ची नहरों को पक्की की जाए। 3. टोंक जिले के सभी जीएसएस न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीद केंद्रों पर प्लेटफॉर्म व टीन शैड बनाया जाए 4. प्रत्येक किसान से 25 क्विंटल की जगह 40 क्विंटल सरसों, चना खरीदें। 5. टोडारायसिंह गौण कृषि मंडी को पूर्ण मंडी का दर्जा देने की घोषणा करें 2017 में वसुंधरा सरकार ने भी पूर्ण मंडी का दर्जा दिया फिर वर्तमान गहलोत सरकार ने पिछले बजट में पूर्ण मंडी का दर्जा देने की घोषणा की लेकिन आज भी अधूरा ही है 6. टोंक जिला मुख्यालय पर समन्वित नाशीजीव प्रबंधन आईपीएम प्रयोगशाला खोलने की घोषणा करें 7. टोंक जिले के किसानों की खरीफ की फसलें बारिश के कारण हुई 70% खराब का मुआवजा दें व बीमा क्लेम दिलाया जाए। 8. कृषि मंडी में कार्यरत पल्लेदारों को 60 साल के बाद ₹2000 पेंशन देने की घोषणा करें । इन मांगो को आने वाले बजट में घोषणा करे गहलोत सरकार अन्यथा किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।