करेड़ा बुजुर्ग निवासी बांसवाड़ा सदर थाने के सीआई का निधन

 करेड़ा बुजुर्ग निवासी बांसवाड़ा सदर थाने के  सीआई का निधन



निवाई (सच्चा सागर ) उपखंड क्षेत्र में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब एक दुखद समाचार मिला राजस्थान पुलिस में बांसवाड़ा सदर थाने में तैनात सीआई रमेश बैरवा की चित्तौड़गढ़ के पास सड़क हादसे में मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा से बांसवाड़ा जाते समय कार पलट गई चित्तौड़गढ़ कोटा हाईवे पर खेरपुरा के पास यह हादसा हुआ हादसे में रमेश गंभीर घायल हो गया इलाज के दौरान दम तोड़ दिया सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे रमेश चंद निवाई उपखंड क्षेत्र के करेड़ा बुजुर्ग गांव के निवासी हैं रमेश चंद के भाई रामनिवास बेरवा ने बताया कि रमेश चंद के चार लड़की वह दो लड़के हैं सभी बच्चे छोटे हैं एक लड़का बड़ा है, पत्नी गीता रानी बेरवा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है,  इधर सीआई के निधन की खबर लगते ही संपूर्ण उपखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने