पुलिस अधीक्षक टोंक पूर्व विधायक मेहता ने हरभांवता आश्रम पहुंचकर समाधि में लगाई ढोक ।

 पुलिस अधीक्षक टोंक पूर्व विधायक मेहता ने हरभांवता आश्रम पहुंचकर समाधि में लगाई ढोक । 



निवाई ( सच्चा सागर)पूर्व टोंक विधायक अजीत सिंह मेहता व  पुलिस अधीक्षक टोंक ओमप्रकाश का डीआईजी पद पर प्रमोशन होने के बाद हरभांवता  गांव में स्थित अद्वैत आश्रम पहुंचकर हीरानन्दगिरी व सेवानंदगिरी की समाधि मे ढोक लगाई आश्रम के संत बालकानंद गिरी का आशीर्वाद लिया संत बालकानंद गिरी ने आश्रम की तस्वीर देखकर पुलिस अधीक्षक व पूर्व विधायक का स्वागत किया इस दौरान गौशाला व आश्रम पर स्थित समाधि का भ्रमण कर ग्रामीणों से जानकारी ली इस दौरान पूर्व निवाई  पुलिस वृत्ताधिकारी बृजेंद्र सिंह भाटी  और हरभांवता  के स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने