शराबी युवक घर में अकेली सो रही महिला के घर में घुसे।महिला द्वारा पकड़े गए एक युवक की ग्रामीणों ने की धुनाई।

 टोंकरावास के संग्रामपुरा गांव में देर रात चोरी की नियत से दो शराबी युवक घर में अकेली सो रही महिला के घर में घुसे।महिला द्वारा पकड़े गए एक युवक की ग्रामीणों ने की धुनाई।


टोंक/दूनी(हरि शंकर माली)। तहसील क्षेत्र के दूनी थाना अन्तर्गत आने वाले टोंकरावास के संग्रामपुरा गांव में देर रात चोरी की नियत से दो शराबी युवक घर में अकेली सो रही महिला के घर में घुस कर रुपयों व गहने मांगे। ग्रामीण महावीर मीणा ने प्राप्त जानकारी अनुसार बताया कि शराबी युवक घर की बाहर की चद्दर लगी टाटी को खोल कर अंदर घुसते ही महिला को चद्दरों की आवाज सुन वह जग गई एवं घर के गेट बंद कर दिए युवकों ने घर के अंदर कुंडी खड खड़ाई और अंदर घुसने की कोशिश की लेकिन महिला ने किवाड़ खोलने से मना कर दिया शराबी युवक फिर भी नहीं माने और किवाड़ तोड़ अंदर घुसकर महिला से पैसे व गहने देने का दबाव बनाने लगे। इस पर महिला ने मना करने पर शराबी युवक हाथापाई पर आ गए परंतु युवक शराब के नशे में थे तो महिला ने शोर शराबा मचाना शुरू कर दिया वह एक युवक को पकड़ लिया शोर शराबा सुनकर ग्रामीण महिला के घर की तरफ आए जिसमें एक शराबी युवक वहां मौका देखकर फरार हो गया और महिला द्वारा पकड़े गए युवक की धुनाई कर दी। दोनों युवक टोंकरावास गांव के बताए जा रहे हैं। अभी तक फ़िलहाल पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है , आज शाम को दोनों गांव के पंच पटेल निर्णय लेंगे कि पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाएं या सामाजिक तौर पर दोनों शराबियों का गांव से बहिष्कार करें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने