हतौना में की शिव पंचायत की प्राण प्रतिष्ठा
पराना न्यूज हतौना गाॅंव में दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा एवं पोषबड़ा महोत्सव कोरोना प्रोटोकाॅल की पालना में कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। गाॅव में स्थित तेजाजी महाराज के मन्दिर में शिव पंचायत शिव पंचायत की प्राण प्रतिष्ठा कर मूर्तियो की स्थापना की गई । आचार्य रामअवतार शर्मा ने बताया भगवान शिव के साथ देवी पार्वती, गणेशजी, कार्तिकैय सहित नंदी की मूर्तियो स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूरे धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार वैदिक मंत्रौच्चारण के साथ हुआ। इससे पूर्व शिव पंचायत को नगर भ्रमण करवा कर शोभा यात्रा निकाली गई। इसके बाद सनातन धर्मानुसार देव उपासना के लिए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की विशेष पूजा की गई । मूर्ति स्थापित करने से पूर्व सर्वतोभद, षोडश मातृका एवं नवग्रह पीठ स्थापित कर शिव पंचायत एवं कलश स्थापना के साथ विधिवत पूजन कर मूर्ति की स्थापना की गई । हवन कुण्ड में आहुतियां देने के बाद यजमानो ने ब्राह्मण एवं सन्तो के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया । हवन के बाद शाम को मन्दिर परिसर में सत्संग का आयोजन किया गया एवं 1001 दीपकों के साथ आरती की गई। इस अवसर पर उपसरपंच राजाराम गुर्जर, मोहन गुप्ता, शंकर गुर्जर, ताराचंद, हंसराज, अर्जुन माली, प्रहलाद भोपा,
फोटो 1पराना। गाॅव हतौना में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में कलश यात्रा में शामिल महिलाएं