उनियारा नगरपालिका कर रही है । अधिशासी अधिकारी का इंतजार।

 न्यू सर्विस उनियारा नगरपालिका कर रही है । अधिशासी अधिकारी का इंतजार।


नगर पालिका उनियारा में अधिशासी अधिकारी का पद रिक्त होने से हो रहा आमजन परेशान। उनियारा नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी का पद रिक्त होने से आमजन के कई महत्वपूर्ण कार्य प्रभावि त हो रहे हैं। उनियारा नगर पालिका का अतिरिक्त चार्ज पूर्व में सुरेश कुमार मीणा के पास था जोकि देवली नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी पद पर कार्यरत थे। उनके बाद हेमेंद्र सिंह को उनियारा नगरपालिका का अतिरिक्त चार्ज दिया गया वह भी इंदरगढ़ नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी पद पर कार्यरत थे। अभी हाल ही में सरकार द्वारा उनियारा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पद पर सुरेश कुमार जी को स्थाई रूप से लगाया गया परंतु 10 दिन बाद ही उनका भी स्थानांतरण हो गया। वर्तमान में नगर पालिका उनियारा में अधिशासी अधिकारी का पद रिक्त चल रहा है। जिससे आमजन के कहीं महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। राज्य सरकार की कहीं महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ भी उनियारा की जनता को नहीं मिल पा रहा है। अधिशासी अधिकारी का पद रिक्त होने से उनियारा शहर के कई विकास कार्य भी अवरुद्ध हो रहे हैं। उनियारा शहर की जनता नगर पालिका उनियारा में स्थाई अधिशासी अधिकारी लगने का इंतजार कर रही है। जिससे उनियारा के विकास को गति मिल सके इसके लिए आमजन ने राज्य सरकार क्षेत्रीय विधायक हरीश चंद जी मीणा से उनियारा में स्थाई अधिशासी अधिकारी लगाने की मांग की है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने