श्मशान घाट में खुदाई के दौरान निकली मूर्ति

 श्मशान घाट में खुदाई के दौरान निकली मूर्ति




जयपुर के  चोमू में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत श्मशान भूमि में खुदाई कार्य के दौरान मूर्ति निकली है बताया जा रहा है कि श्मशान घाट कि निर्माण कार्य के दौरान खुदाई का काम चल रहा था इस दौरान 3- 4 फुट लंबी मूर्ति मिली है नरेगा श्रमिकों ने बताया कि मूर्ति लोक देवता रामदेव जी महाराज की बताई जा रही है मूर्ति की लंबाई करीब 4 फीट है मूर्ति की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई जिसके बाद वहां पर स्थित नरेगा श्रमिक महिलाओं ने मंगल गीत गाना शुरू कर दिया वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुरातात्विक विभाग को दी है लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुरातत्व विभाग की तरफ से कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे थे ।

1 टिप्पणियाँ

  1. Sands Casino: Your new home in the desert with slots and live
    Play 샌즈카지노 at Sands Casino with thousands of players from around the world! With over 1700 slot machines 메리트 카지노 쿠폰 and live dealer games 인카지노 to choose from,

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने