जयपुर,आग में जिंदा जलकर के 4 लोगों की मौत

 जयपुर,आग  में जिंदा जलकर के 4 लोगों की मौत




जयपुर की जमवारामगढ़ में अवैध केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है आग में जिंदा जलकर 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है आग मे   जिंदा  चार लोगों की मौके पर मौत होने के बाद पुलिस को 4 लोगों के शव मिले  है एडिशनल एसपी सुमित गुप्ता हाईवे ट्रेफिक सीईओ   जमवारामगढ़ शिवकुमार भारद्वाज मौके पर पहुंचे बताया जा रहा है कि जमा रामगढ़ के धुला रावजी निवासी शंकर लाल सैनी की यह केमिकल फैक्ट्री अवैध तरीके से चलाई जा रही थी जिसमें भीषण आग लग गई आग इतनी भीषण थी कि चार दमकल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया एसडीम विश्वामित्र मीणा भी मौके पर पहुंचे लगातार 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया रूपा वाली ढाणी धुला रावजी निवासी शंकर लाल सैनी जी की फैक्ट्री बताई जा रही है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने