फोटो समाचार क्रमांक 03
प्रारंभिक शिक्षण सेवा संस्थान के बैनर तले चलाई गई निशुल्क शिक्षा योजना का उनियारा ब्लॉक में हुआ शुभारंभ
, सलीम ख़ान
इस योजना में उनियारा ब्लॉक से 9 विद्यालय का हुआ है चयन
50 प्राइवेट स्कूलों में मिलेगी आठवीं तक निशुल्क शिक्षा
प्रारंभिक शिक्षण सेवा संस्थान ने की पहल, 25 फरवरी तक बच्चों को कराना होगा रजिस्ट्रेशन
अलीगढ़।
प्रारंभिक शिक्षण सेवा संस्थान के बैनर तले चलाई गई शिक्षा दीप योजना का शुभारंभ उनियारा ब्लॉक में हुआ जहां 9 विद्यालय में प्रारंभिक शिक्षण सेवा संस्थान एवं शिक्षा दी योजना के पदाधिकारियों ने निजी स्कूलों में भी निशुल्क शिक्षा की घोषणा की। जो सर्वप्रथम बनेठा खोहल्या, अलीगढ़, पचाला बिलौटा शॉप एवं आमली मोड़ के विद्यालय में किया गया। जिसमें प्रारंभिक शिक्षण सेवा संस्थान के जिला अध्यक्ष मुरलीधर शर्मा सचिव महेश सोन गर शिक्षा दीप योजना के अध्यक्ष मुनीम मीणा , प्रारंभिक शिक्षण सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष एवं पीपलू ब्लॉक अधिकारी भंवर लाल चौधरी, कैबिनेट के वरिष्ठ सदस्य धर्मराज गुर्जर , टोंक ब्लॉक अधिकारी अनिल तसेरा ,निवाई ब्लॉक अधिकारी राम खिलाड़ी गुर्जर, वरिष्ठ सदस्य मुकेश सैनी , दामोदर चौधरी,रामकिशन हेमराज मीणा रघुवीर गोस्वामी, जुगल किशोर मीणासहितशिक्षा दीप योजना के लॉन्च के दौरान उनियारा प्रधान प्रतिनिधि आदरणीय श्री गुलाब चंद जी मीणा, उपप्रधानपंचायत श्री जगदीश जी बेरवा,समिति सदस्य फोरू लालजी मीणा , एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि जसराम मीणा, देवली उनियारा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष तेजकर न मीणा, रीजोदा सरपंच महेंद्र प्रताप मीणा, पचाला सरपंच हेमराज शर्मा,खोहल्या सरपंच कान सिंह प्रजापत, अलीगढ़ सरपंच सबिया बी, समाजसेवी जफर मियां, बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक राजेश मीणा उखलाना सरपंच प्रतिनिधि एवं जे ई इन मस्तराम मीणा, राजस्थान पत्रिका के पत्रकार अमित जोशी, पाएगा सरपंच प्रतिनिधि मदन लाल मीणा, एलआईसी ब्रांच मैनेजर हरि भजन मीणा, पत्रकार माजिद मोहम्मद मदन सैनी सहित समाजसेवी प्रतिनिधि अधिकारी मौजूद रहे।
ज्ञात रहे कि आरटीई के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क शिक्षा पाने से वंचित रहने वाले गरीब समेत अन्य प्रतिभावान बच्चों को इन स्कूलों में पढ़ाने के लिए अभिभावकों को कोरोना में भी महंगी फीस की चिंता नहीं करनी होगी। इनके लिए प्रारंभिक शिक्षण सेवा संस्थान टोंक ने अभिनव पहल की है। संस्थान ने इसके लिए निशुल्क,शिक्षा दीप योजना शुरू की है। इसके तहत संस्थान द्वारा अब जिले के पूर्ण सुविधायुक्त 50 प्राईवेट स्कूलों में बच्चों को प्रारंभिक स्तर ( कक्षा एक से आठ तक) की शिक्षा निशुल्क दी जाएगी। यानि कि इस योजना के तहत पढने वालेे बच्चों की फीस संस्थान भामाशाहों आदि से अपने स्तर पर जुटाकर संबंधित स्कूलों को देंगा। इन 50 स्कूलों में निशुल्क शिक्षा पाने के लिए बच्चों को एक फरवरी से 25 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा। उसके बाद आवेदन ज्यादा आने पर संस्थान की ओर से एक प्रवेश टेस्ट लिए जाएगा। उसकी मेरिट के आधार पर बच्चों को प्रवेश मिलेगा। एक स्कूल में अधिकतम तीन सौ बच्चों ही प्रवेश मिलेगा। इस हिसाब से जिले के 15 हजार बच्चों को निशुल्क शिक्षा मिलेगी। इन बच्चोें की फीस संबंधित स्कूल प्रबंधन को प्रारंभिक शिक्षण संस्थान टोंक भामाशाहों आदि सेे अपने स्तर पर जुटाकर देगा। इस मिशन की शुरूआत गणतंत्र दिवस के मौके पर पीपलू ब्लॉक में डोडवाडी एक निजी स्कूल से कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए एक साधारण समारोह में कर दी है। संस्थान के पदाधिकारियों ने दावा किया है कि इतनी ज्यादा संख्या में बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने वाला उनका प्रदेश में पहला संगठन होगा।
वरदान साबित होगी ये योजना:
प्रारंभिक शिक्षण सेवा संस्थान के अध्यक्ष मुरलीधर शर्मा ने कहा कि इस योजना से जुड़ने वाले विद्यालयों में अध्ययन करने वाले बालकों के लिए यह योजना वरदान साबित होगी। जिसके तहत जिले के चयनित विद्यालय के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ निशुल्क क्रीड़ा प्रतियोगिता, निशुल्क प्रतियोगी परीक्षा, सहित कई कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे। साथ ही निजी विद्यालयों द्वारा कई तरह की सुविधाएं भी दी जाएगी
Tags
टोंक