पाथेय कण पाठक सम्मेलन एवं 75 वां आजादी अमृत महोत्सव पर विचार गोष्ठी संपन्न हुई ।

 पाथेय कण  पाठक सम्मेलन एवं 75 वां आजादी अमृत महोत्सव पर विचार गोष्ठी संपन्न हुई ।



माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर यज्ञ के बालाजी टोंक में दिनांक 7 जनवरी शुक्रवार को  पाथेय कण  पाठक सम्मेलन एवं 75 वां आजादी अमृत महोत्सव पर विचार गोष्ठी संपन्न हुई । 

जिसमें मुख्य वक्ता श्रीमान माणक चन्द जी वरिष्ठ प्रचारक एवं पाथेय कण के प्रबंध संपादक जी ने पाथेय कण के महत्व पर प्रकाश डाला ।

  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ज्ञान चंद जी ने आजादी अमृत महोत्सव, स्वतंत्रता सेनानी व क्रान्तिकारीयो के जीवन पर प्रकाश डाला एवं पाथेय कण  में प्रकाशित सामग्री हेतु आवश्यक सुधार व सुझाव दिया व सभी पाठकों तक नियमित अंक पहुचाने की नवीन योजना पर चर्चा की । इस अवसर पर पाथेय कण की विकास यात्रा का लघुचलचित्र भी दिखाया गया ।

कार्यक्रम में श्री महेंद्र जी विजय विभाग प्रचार प्रमुख ,श्री दिनेश कुमार शर्मा भारतीय शिक्षा प्रचार समिति अध्यक्ष , श्री प्रेम प्रकाश शर्मा  जिला पाथेय कण प्रमुख, नगर कार्यवाह श्री प्रदीप जी , श्री मुकेश शर्मा टोंक  नगर प्रचार प्रमुख  एवं नगर के गणमान्य नागरिक व पाथेय कण के पाठक उपस्थित हुए । कार्यक्रम के अंत में विभाग प्रचार प्रमुख जी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने