एसीबी ने बैंक शाखा प्रबंधक व दलाल को किया गिरफ्तार
पीपलू (ओपी शर्मा)
टोंक एसीबी ने मंगलवार को पीपलू सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक रामखिलाड़ी मीणा व अस्थाई कर्मचारी आनंद को परिवादी से 8 हजार रुपये रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी टोंक को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि केसीसी खाते में भूमि को जोड़कर लोन की राशि बढ़ाने की एवज में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पीपलू के शाखा प्रबंधक राम खिलाड़ी मीणा तथा अस्थाई कर्मचारी आनंद द्वारा 10000 रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा था।
जिस पर एसीबी टोंक इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आहट खान के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। साथ ही एसीबी टीम द्वारा मंगलवार को ट्रैप कार्रवाई करते हुए राम खिलाड़ी मीणा पुत्र जगदीश मीणा निवासी धुमण खुर्द, थाना मानटाउन जिला सवाईमाधोपुर हाल निवासी 4/249 विद्याधरनगर जयपुर हाल शाखा प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा पीपलू जिला टोंक एवं आनन्द अस्थाई कर्मचारी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा पीपलू जिला टोंक को परिवादी से ₹8000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। फोटो 01 पीपलू। आरोपी शाखा प्रबंधक राम खिलाड़ी मीणा।