09 माह से फरार वांछित आरोपी गिरफ्तार

 09 माह से फरार वांछित आरोपी गिरफ्तार



निवाई (सच्चा सागर ) निवाई पुलिस द्वारा बजरी परिवहन में 9 माह से फरार एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी प्रह्लाद सहाय ने बताया कि  ओमप्रकाश आई.पी.एस. वरिष्ठ जिला पुलिस अधीक्षक टोंक द्वारा चलाये जा

रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के दौरान सुभाषचन्द मिश्रा अतिरिक्त

पुलिस अधीक्षक टोंक एंव बृजेन्द्रसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवाई के निकट

सुपरविजन में मन्‌ थानाधिकारी प्रहलाद सहाय पुलिस निरीक्षक द्वारा वांछित मुलजिमान की

गिरफ्तारी बाबत रघुवीरसिंह हैड कानि. 365 मय जाब्ता की टीम गठीत गई थी, उक्त टीम

द्वारा  धारा 88, 379,20बी भादंस पुलिस

थाना निवाई सदर में 09 माह से फरार वांछित आरोपी राजाराम पुत्र रतनलाल जाति मीणा उम्र 27

साल निवासी मोहनपुरा राहोली पुलिस थाना निवाई सदर जिला टोंक को गिरफ्तार करने में

सफलता प्राप्त की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने