चुरू जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है इस दर्दनाक सड़क हादसे में पति पत्नी और 4 वर्षीय पुत्री की मौत हो गई जबकि पुत्र का अस्पताल में इलाज जारी है इस दर्दनाक घटना के बाद संपूर्ण चुरू जिले में शोक की लहर है प्राप्त जानकारी के अनुसार चुरू जिले के नेशनल हाइवे-11 पर राजलदेसर आईटीआई के पास पिकअप और बाइक की आमने-सामने की जबरदस्तर भिड़ंत हो गई, इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, राहगीरों ने बताया कि पिकअप की टक्कर से पति-पत्नी व बच्चे घायल हो गए थे जिन को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. वहीं 2 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई थी . शनिवार सुबह पति-पत्नी ने बीकानेर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, प्राप्त जानकारी के अनुसार दंपति अपने बच्चों के साथ अपने गांव परसनेऊ जा रहे थे. हादसे में बाइक पर सवार पति-पत्नी और दो साल की बेटी तीनों की मौत हो गई है, जबकि उनका चार साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिस पिकअप ने बाइक सवारों को टक्कर मारी. वही उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचा. हादसे की जानकारी मिलने पर गांव परसनेऊ में शोक की लहर छा गई ।