बनवारी गुर्जर,
बोंली(सच्चा सागर) - निकटवर्ती ग्राम जटावती(डील बांध नहर)मे रविवार की रात को एक आवारा गोवंश के गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई l जब सुबह ग्रमीणों को इसका पता चला तो स्थानीय लोगो की मदद से उसको पानी से बाहर निकाला गया l तिकोने आकार मे बनी नहर की पटरियों के कारण गोवंश ने उससे बाहर निकलने की कोशिश तो की लेकिन पैर फिसलने से उसकी मौत हो गयी l