असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही नहीं होने की लापरवाही का खामियाजा उठाना पड़ रहा है टेल के किसानों को- रामेश्वर प्रसाद चौधरी प्रदेशाध्यक्ष युवा किसान महापंचायत
सिंचाई विभाग द्वारा 29 नवम्बर 21 को पावाडेरा माईनर (तन ठिकरिया) के गेट के साथ छेड़छाड़ कर तथा माइनर की बेड को तोडने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने एवं दो पुलिसकर्मियों की मांग की गई।
इस प्रकार से पूर्व में भी कई FIR थाने में दर्ज हो चुकी है,
परन्तु पुलिस थाना उनियारा द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई 8 दिन निकलने के बाद भी किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं हुई । जबकि माईनर को तोडने वालों का विडियो वायरल हुआ।उस विडियो को जिला कलेक्टर टोंक,उपखंड अधिकारी उनियारा, एक्सन जल संसाधन टोंक,थाना अधिकारी उनियारा,एईएन, जेईएन, उनियारा को भेजा गया।
प्रशासन व विभाग भी अपराधियों के पक्ष में नज़र आ रहा है।
जबकि स्थानीय लोगों ने यह विडियो बना कर वायरल किया।
टूटी हुई बेड को भी ठीक नही कराया गया।
लगातार विभाग लापरवाही बरतने के कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
जबकि वर्ष 2019 में सम्भागीय आयुक्त ने उपखंड अधिकारी, तहसीलदार उनियारा को अतिक्रमण हटाने के आदेश भी दिए गए परन्तु दो वर्षों बाद भी कार्यवाही नहीं हुई।
किसान महापंचायत द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया की गलवा बांध की मुख्य केनाल में जगह-जगह 9 इंच के बड़े पाईप लगें हुए जो अवैध हैं उन्हें भी नहीं हटाया गया।
दो दिनों से टेल पर पानी की एक बुंद भी नहीं पहुंची क्योंकि असमाजिक तत्वों में विभाग का खोफ नहीं है।
रामेश्वर प्रसाद चौधरी प्रदेशाध्यक्ष युवा किसान महापंचायत।