डील बांध की नहर बंद होने से परेशान किसान
बोली,:- सच्चा सागर, निकटवर्ती गांव जटावती से निकल रही डील बांध की नहर अचानक बंद होने से किसान परेशान है किसानों का कहना की अभी तक तो फसल ही बिना सिंचित है क्यों की नहर के पास वाले खोतो में ही नहर पानी गया है जो दूर है उनमें तो अभी तक पानी ही नहीं पहुंचा है वह तो अभी तक पानी की तलास में ही बेड़े हुए हैं इस कारण किसानों का कहना है कि नहर को दुबारा खोला जाए