किसान अपनी फार्मर आईडी बनवाए : जिला नोडल अधिकारी
टोंक।(सच्चा सागर)
जिले में प्रत्येक काश्तकार की फार्मर आईडी बनवाने के लिए माह फरवरी एवं मार्च 2025 में प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर फार्मर रजिस्ट्री शिविर आयोजित करवाए गए थे। उसके उपरांत फार्मर आईडी बनवाने से शेष रहे काश्तकारों के लिए माह अप्रैल, मई, जुलाई, अक्टूबर व नवंबर 2025 में फॉलो अप शिविर लगवाये गए थे। फार्मर रजिस्ट्री के जिला नोडल अधिकारी हुक्मीचन्द रोहलानिया ने बताया कि अभी भी जिले में कई ऐसे काश्तकार है जिनकी फार्मर आईडी नहीं बनी है। फार्मर आईडी नहीं बनने से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली किश्त प्राप्त होना बंद हो जायेगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत दिया जाने वाला फसल मुआवजा प्राप्त नहीं होगा। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर फसलों की आसान बिक्री नहीं हो पायेगी। कृषि अनुदान/सहायता/किसान क्रेडिट कार्ड आदि समस्त सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ प्राप्त नहीं होगा। मिट्टी व फसलों से जुड़ी परामर्श सेवाएं तथा भविष्य में लागू होने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ प्राप्त नहीं होगा।
इस तरीको से फार्मर आईडी बनवा सकते है
नोडल अधिकारी हुक्मीचन्द रोहलानिया ने बताया कि किसान अपने नज़दीकी कॉमन सर्विस सेन्टर पर जाकर फार्मर आईडी बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है, जिसके लिए किसान को निर्धारित शुल्क 15 रूपये का भुगतान करना होगा। किसान अपने नज़दीकी ई-मित्र पर जाकर फार्मर आईडी बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है, जिसके लिए किसान को निर्धारित शुल्क 25 रूपये का भुगतान करना होगा। किसान संबंधित हल्का पटवारी के पास जाकर या तहसील में जाकर फार्मर आईडी बनवाने हेतु रजिस्ट्रेशन करवा सकते है, जिसके लिए किसान को कोई भुगतान नहीं करना होगा। हुक्मीचन्द रोहलानिया ने बताया कि फार्मर आईडी बनवाने के लिए आधार कार्ड जिनकी फार्मर आईडी बनवानी है। आधार रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर, जिस पर आधार की सेवाओं का ओटीपी आता है। जमाबंदी नकल (सभी खातों की नकल जिसमें किसान का नाम दर्ज हो)।
