(सच्चा सागर ) बच्चों ने खरीदी पसंदीदा किताबें, बिग बुक मेले में बनी आकर्षण का केंद्र

 बच्चों ने खरीदी पसंदीदा किताबें, बिग बुक मेले में बनी आकर्षण का केंद्र


 टोंक। सच्चा सागर अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन बमोर में 7 जनवरी से चल रहे पुस्तक मेले का शनिवार को अंतिम दिन मेले में बच्चों को अपनी रोचक कहानियों, विशेष रूप से हिंदी बाल साहित्य में पारंपरिक कथाएं और आधुनिक कहानियां एवं बरखा सीरीज पुस्तकमाला है जो कक्षा 1 और 2 के बच्चों को हिंदी पढऩा-लिखना सीखने में मदद करती है, यह दैनिक जीवन की सरल कहानियों पर आधारित है और बच्चों को स्वयं पढऩे की आदत डालती है, बच्चों के लिए एनबीटी, सीबीटी एकलव्य प्रकाशन, प्रथम बुक की पुस्तकें उपलब्ध हैं, इसके लिए अलावा बड़ों के लिए साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, समाज विज्ञान, इतिहास सहित कई तरह की पुस्तकें मेले में खरीदी जा रही हैं। इस पुस्तक मेले में नेशनल बुक ट्रस्ट, चिल्ड्रन्स बुक ट्रस्ट, प्रकाशन विभाग, लोकायत प्रकाशन, वाणी प्रकाशन, प्रथम बुक्स, एकलव्य, ज्ञानपीठ प्रकाशन, इकतारा, यात्रा बुक्स, राजकमल प्रकाशन तथा बरखा सीरीज सहित एनसीईआरटी की अनेक महत्वपूर्ण पुस्तकें पाठकों के लिए उपलब्ध हैं। साहित्यकार एवं साहित्य प्रेमी डॉ. मनु शर्मा, उमा हाडा, कृष्ण गोपाल शर्मा, अशोक सक्सेना, हरिराम चौधरी, रमेश चौधरी कई पाठक ने इस बात का समर्थन किया पुस्तक-प्रेम एवं पठन-संस्कृति निश्चित ही नई दिशा प्रदान करेगा।

10 टोंक 03

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने