बालाजी के श्रद्धालूओं को परेशानी का सबब
टोंक।(सच्चा सागर )उपखण्ड के गांव परासिया में पानी की निकासी अवरूद्ध होने के कारण बालाजी के मंदिर से मदन राव के मकान तक सडक़ पर गंदा एवं कीचडय़ुक्त पानी एकत्रित रहने के आसपास का वातावरण दुर्घन्धमय बना हुआ है, साथ ही मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालूओं को कीचड़ भरी राह से गुजरना पड़ रहा है। जीतपाल, राधेश्याम, बनवारी, पंकज सहित अन्य श्रद्धालूओं ने बताया कि परासिया में बालाजी के मंदिर से मदन राव के मकान तक सडक़ पर गंदा एवं कीचडय़ुक्त पानी एकत्रित रहने से कीचडय़ुक्त पानी से निकलने वाले राहगीर फिसलकर चोटिल हो चुके है। समस्या को लेकर स्थानीय ग्राम पंचायत प्रशासन को भी कई बार अचगत करवाया गया, परन्तु आजतक इस ओर कोई ध्यान नही दिया जाने से समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल को पत्र लिखकर तत्काल राहत की गुहार लगाई है।
