सच्चा सागर राजस्व बोर्ड अध्यक्ष हेमन्त गेरा ने जिला कलक्ट्रेट का किया निरीक्षण

 राजस्व बोर्ड अध्यक्ष हेमन्त गेरा ने जिला कलक्ट्रेट का किया निरीक्षण


टोंक। राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष हेमन्त गेरा ने सोमवार को जिला कलक्ट्रेट का निरीक्षण कर राजस्व कार्यों के निस्तारण की समीक्षा की। राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष हेमन्त गेरा निरीक्षण करने के लिए जिला कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने यहां सभी शाखाओं का निरीक्षण किया और राजस्व कार्यों के निस्तारण की जानकारी ली। उन्होंने राजस्व कोर्ट में फाइलों के निस्तारण, राजस्व बोर्ड में लंबित पत्रावलियों, तामील कराने एवं विभिन्न रिपोर्ट्स भिजवाने की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व कार्यों से संबंधित ई-फाइल का समय पर निस्तारण करने, सभी शाखाओं द्वारा समयबद्ध कार्य करने एवं अनावश्यक फाइलें लम्बित नहीं रखने के निर्देश दिए। बोर्ड अध्यक्ष ने जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल को मॉर्डन रिकॉड रुम के प्रस्ताव राजस्व मण्डल को भिजवाने के लिए कहा, ताकि इस कार्य के लिए बजट दिया जा सकें। साथ ही उन्होंने रिकॉर्ड को डिजिटाइजेशन करने पर भी जोर दिया। उन्होंने विभिन्न पोर्टल एवं साइट्स की जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया, भूप्रबंध अधिकारी सुरेश कुमार चौधरी, सीईओ परशुराम धानका, एसडीएम टोंक हुक्मीचन्द रोहलानिया, एडीएम मालपुरा विनोद कुमार मीना सहित राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

29 टोंक 02

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने