सच्चा सागर हिंगोटिया विद्यालय में ‘वीर बाल दिवस’ पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का आयोजन

 हिंगोटिया विद्यालय में ‘वीर बाल दिवस’ पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का आयोजन


निवाई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंगोटिया में वीर बाल दिवस एवं भारत सरकार के ‘बाल विवाह मुक्त भारत – 100 दिवसीय विशेष अभियान’ के तहत उत्साहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने साहिबजादों के बलिदान और सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध प्रेरक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। साथ ही, बाल विवाह मुक्त भारत विषय पर पोस्टर बनाओ और निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें 180 छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मीणा ने वीर साहिबजादों के साहस को याद करते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही हम बाल विवाह जैसी कुरीतियों को जड़ से मिटा सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान ममता शर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए बाल विवाह के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित की। परियोजना समन्वयक देवेन्द्र कुमार जांगिड़ ने केंद्र सरकार के इस 100 दिवसीय अभियान की जानकारी देते हुए बच्चों को सजग रहने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर काउंसलर किरण शर्मा एवं बुधराम ने बाल विवाह के शारीरिक व मानसिक प्रभावों की जानकारी दी।

DLSA प्रतिनिधियों ने बच्चों को कानूनी अधिकारों व चाइल्डलाइन 1098 के बारे में बताया। अंत में प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों ने साहिबजादों के शौर्य से प्रेरणा लेते हुए बाल विवाह मुक्त समाज बनाने का सामूहिक संकल्प लिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने