टोंक आर्म्स एक्ट में वांछित एवं फरार आरोपी गिरफ्तार

 आर्म्स एक्ट में वांछित एवं फरार आरोपी गिरफ्तार



टोंक। टोंक जिले के थाना डिग्गी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी।


पुलिस अधीक्षक टोंक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा एवं वृत्ताधिकारी मालपुरा के निकटतम सुपरविजन में गठित विशेष टीम ने थाना हाजा क्षेत्र एवं अन्य स्थानों पर निगरानी रखते हुए सूचना के आधार पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ा।


गिरफ्तार आरोपी का नाम महेंद्र नायक पुत्र जिन्सी नायक (उम्र 30 वर्ष), निवासी रजवास, थाना बरौनी, जिला टोंक है। उसके खिलाफ थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 62/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज था।


टीम ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार था और कई स्थानों पर पुलिस दबिश के बावजूद पकड़ में नहीं आ रहा था। सूचना के आधार पर डिग्गी क्षेत्र में उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।


गिरफ्तारी में योगदान देने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे: कांस्टेबल कान्ति 1097, थाना डिग्गी, कांस्टेबल कान्ति 702, थाना डिग्गी, पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सराहनीय कार्रवाई के लिए बधाई दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने