REET : 1 लाख 23 हजार अभ्यर्थियों के अंक 140 से ऊपर नम्बर।
REET परीक्षा मे धांधली को लेकर किरोङी लाल मीणा की प्रेस वार्ता मे कही खुलासे।
राजस्थान में आयोजित बहुचर्चित अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रकरण में एसओजी एडीजे अशोक राठौड़ ने मुझे पत्र लिखकर यह बताया था कि हम अंतिम छोर तक जाएंगे जिसके बाद राठौड़ जालौर बाड़मेर सिरोही तक पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जांच के अंतिम छोर को छोड़ कर के प्रारंभिक छोर पर जो लोग लिप्त हैं उन पर हाथ डालें , भाजपा सहित कहीं संगठन परीक्षा रद्द कराने की मांग उठा रहे हैं अगर परीक्षा रद्द होती है तो पेपर खरीदने वाले इन लोगों के कपड़े फाड़ देंगे, परीक्षा रद्द होती है तो तैयारी करने वाले छात्र का औसत खर्च ₹90000 , 4 महीने में बनता है राजस्थान सरकार बेरोजगारों को दें, एसओजी की जांच में प्रारंभिक तौर पर दोषी माने गए बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली को बर्खास्त करने के बाद राजस्थान सरकार के एक मंत्री व पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने गायब कर दिया, डीपी जारोली ने राजस्थान विश्वविद्यालय के ग्रुप में मैसेज डाला था कि मुझे तो बलि का बकरा बनाया जा रहा है कि राजनीतिक संरक्षण के बिना नहीं हो सकता मैंने मंत्री सुभाष गर्ग के कहने पर सरस्वती प्रिंटिंग प्रेस में पेपर छुपाया था जिसकी जानकारी प्रदीप पाराशर व सुभाष गर्ग को थी, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बयान दिया था कि जरौली को इसलिए बर्खास्त किया गया है कि उससे पूछताछ करेंगे, संलिप्तता पाई गई तो गिरफ्तार करेंगे , सरकार के जिम्मेदार मंत्री ने यह बात कही है तो जारोली को गिरफ्तार करें दोषी तो वह है ही, सरस्वती प्रिंटिंग प्रेस से एक मंत्री ने पेपर प्राप्त कर लिया तथा 40 परीक्षा केंद्रों पर पेपर दिया गया जिसकी सूची में पत्रकारों को उपलब्ध करागा, 800 करोड रुपए के लेनदेन का मामला बताया , प्रिंस कॉलेज सीकर, कलाम कोचिंग सीकर, मदर टेरेसा भरतपुर जिसमें मंत्री सुभाष गर्ग के शेयर है , मंत्री सुभाष गर्ग के गनमैन हेमंत यादव जो कोटपूतली के निवासी है उसकी पत्नी का सेंटर मदर टेरेसा मैं मिला, और वह पास हुई है हेमंत यादव की धर्मपत्नी, तथा हेमंत यादव के 10 12 लोगों ने इसी सेंटर से परीक्षा दी जो सभी के सभी पास हुए हैं, यहां पर 24 व 25 तारीख को ही विद्यार्थियों को पेपर सॉल्व करवा दिया गया था, क्रम संख्या 55 जसवंत हाई सेकेंडरी स्कूल भरतपुर , क्रम संख्या 74 पर स्थित मदर टेरेसा भरतपुर, इन दोनों में मंत्री सुभाष गर्ग कि हिस्सेदारी है, क्रम संख्या 87 पर बाबा लक्ष्मण दास कॉलेज भरतपुर मे मंत्री गर्ग का चुनाव कार्यालय था इन तीनों को भी सेंटर बनाया गये , सरकार बोर्ड ने तय किया था कि महिलाओं को यथासंभव होम डिस्ट्रिक्ट में ही परीक्षा दिलवाई जाएगी जबकि इसकी पालना नहीं हुई सुभाष घर के गनमैन हेमंत यादव की पत्नी ने कोटपूतली से जाकर भरतपुर में परीक्षा दी, मदर टेरेसा कॉलेज व जसवंत स्कूल एक ही कैंपस में संचालित है उसका एक ही मालिक है जिसमें मंत्री की साझेदारी है, ब्लैक लिस्टेड कमलादेवी कॉलेज अलवर, पन्नाधाय टोंक, शिव शक्ति स्कूल जयपुर, सुनीता आईटीआई सेंटर, को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया, मंत्री सुभाष गर्ग के कहने पर राजीव गांधी स्टडी सर्किल के तमाम पदाधिकारियों की नियुक्ति डॉक्टर बने सिंह ने करवाई इन पर पूर्व में रिश्वत के आरोप लगे हैं डॉक्टर बने सिंह पर मथुरा गेट थाना भरतपुर में मुकदमा दर्ज है डीपी जरौली प्रदीप पाराशर व बने सिंह के मध्य कहीं बार बात हुई है उनकी डिटेल निकालकर एसओजी से जांच करने की बात कही, पूरे राज्य में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लगाने का काम बने सिंह ने किया बिना कोऑर्डिनेटर की राय ली है बिगर बड़ी राशि पर लेकर जिले में सेंटर आवंटित किए गए, जबकि यह सेंटर आवंटित करने के लिए अधिकृत नहीं थे इन्हें गिरफ्तार किया जाए कोई जिम्मेदारी उनकी नहीं थी परीक्षा आयोजित करवाने में यह मात्र आर जी ऐसी का कोऑर्डिनेटर है, शिक्षक असलम चौकीदार ने एक मंत्री का नाम लिया है एसओजी ने शिक्षक को गिरफ्तार किया है उस मंत्री का नाम जब जाहिर करें , एक आंकलन के अनुसार 1 लाख 23 हजार अभ्यर्थियों के अंक 140 से ऊपर आए हैं , जो सीधा बड़ी लेनदेन को जग जाहिर करता है, कई छात्रों के 140 से 148 तक नंबर है, मंत्री सुभाष गर्ग का रिकॉर्ड घोटाले का रहा है इसकी कार्यकाल में रद्दी घोटाला हुआ है, इनके कार्यकाल में टेट का पेपर लीक हुआ, मंत्री के घर के कहने पर बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली ने अजमेर की एक फर्म को आवेदन पत्र भरने ओ मार्कशीट बनाने परिणाम जारी करने की जिम्मेदारी दी है जो नियम विरुद्ध जाकर किया है, कोलकाता की सरस्वती प्रिंटिंग प्रेस को 2011 में पेपर आउट करने में संदिग्ध मानते हुए दोषी माना गया था उसी फर्म को पुनः रीट के पेपर छपाने के लिए दिए गए, जहां से भी पेपर लीक होने की संभावना जताई जा रही है, प्रश्नपत्र बनाने वाले ने गोपनीय शाखा जिम्मेदार ने गोविंद सिंह डोटासरा वह मंत्री सुभाष गर्ग से मिलकर बातचीत की जिसके प्रमाण अगली प्रेस वार्ता में दूंगा,
